जयपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जयपुर पहुंचे। यहां उन्होंने राजस्थान को 46,300 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "हमारा राजस्थान दिल्ली, वड़ोदरा और मुंबई जैसे बड़े औद्योगिक केंद्रों के बीच स्थित है। यह राजस्थान के लोगों और नौजवानों के लिए बहुत बड़ा अवसर है। इन तीन शहरों को राजस्थान से जोड़ने वाला नया एक्सप्रेसवे बन रहा है, ये देश के सर्वश्रेष्ठ एक्सप्रेसवे में से एक है। मेज नदी पर बड़ा पुल बनने से सवाई माधोपुर, बूंदी, टोंक और कोटा जिलों को लाभ होगा। इन जिलों के किसानों के लिए दिल्ली, वड़ोदरा और मुंबई की बड़ी मंडियां, बड़े बाजारों तक पहुंचना आसान हो जाएगा...।"
#Rajasthan #PMModi #NarendraModi #Jaipur #BJP