संभल मामले पर ओम प्रकाश राजभर का बड़ा बयान

2024-12-17 7

उत्तर प्रदेश: कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि विकास को लेकर जनता से किया गया वादा पूरा किया गया है और विकास व कानून व्यवस्था के नाम पर सरकार की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं. इसी सिलसिले में आज अनुपूरक बजट पेश किया जा रहा है.वहीं, संभल मामले पर ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि देश संविधान के मुताबिक चल रहा है। जो संविधान के साथ खिलवाड़ करेगा, उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। देश सिर्फ कानून से चल रहा है। साथ ही, वन नेशन वन इलेक्शन पर भी ओम प्रकाश राजभर ने अपनी प्रतिक्रिया दी।

#sambhal #sambhalnews #sambhalupdate #onenationoneelection #onenation #upbudget #budget #rajyasabha #upassembly

Videos similaires