आयुष्मान कार्ड भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसके तहत पांच लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त में कराया जा सकता है। इस योजना के तहत महाराष्ट्र, मुंबई में एक नई पहल शुरू की गई है। 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाने का काम तेजी से चल रहा है। कार्ड बनने के बाद ये बुजुर्ग भी पांच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज के लिए पात्र होंगे। जिला अस्पतालों, बड़े सरकारी अस्पतालों, शहरी और ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। मुंबई के रोशन नगर, बोरीवली पूर्व में बीजेपी की विधायिका मनीषा चौधरी के कार्यालय में आयुष्मान कार्ड बनाए जाते हुए देखा गया। IANS से बातचीत में वरिष्ठ नागरिकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस योजना की सराहना करते हुए कहा, यह सीनियर सिटीजन्स के लिए एक बेहतरीन पहल है। सरकार की सारी सुविधाएं हमें मिल रही हैं।
#AyushmanBharat #FreeHealthcare #SeniorCitizenWelfare #HealthForAll #PMJAY