जोधपुर. शहर के पाबूपुरा क्षेत्र में चल रहे 25वें जोधपुर पोलो सीजन-2024 में सोमवार को जोधपुर कप टूर्नामेंट का फाइनल खेला गया। कांटेदार मुकाबले में कैवलरी-राॅयल इनफील्ड ने बेदला पोलो टीम को हराते हुए कप अपने नाम किया। मैच समाप्ति तक दोनों टीमों का स्कोर बराबर होने के कारण अतिरिक्त चक्कर खेला गया। इसमें कैवलरी टीम के सिमरन शेरगिल ने गोल्डन गोल कर अपनी टीम को कप दिलाया। मंगलवार से राजपूताना एंड सेन्ट्रल इंडिया कप (8 गोल) टूर्नामेंट शुरू होगा। मैच दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा।