सिंगर पलक मुच्छल ने जाकिर हुसैन के निधन पर दुख जताते हुए कहा- “जाकिर हुसैन जी के लिए मैं यही कहना चाहुंगी कि हमने एक बहुत बड़े लेजेंड को खो दिया, लेकिन मुझे लगता है कि हमने उन्हें फिजिकली खोया है, क्योंकि उन्होंने जो कुछ भी सिखाया वह आने वाली सदियों तक हमेशा याद रहेगा और उनके जैसा कोई नहीं था लेकिन मुझे उम्मीद है कि कोई उनके जैसा आएगा और मैं प्रार्थना करती हूं कि उनके परिवार को इस मुश्किल समय में ताकत मिले।”
#PalakMuchhal #ZakirHussain #Trending #2024 #BollywoodNews #BollywoodGossips #BollywoodUpdates #BollywoodNews #Bollywood #Bollywoodcelebrity #BollywoodHindiNews #ians