बॉलीवुड के फेमस सिंगर शंकर महादेवन ने जाकिर हुसैन के निधन पर दुख जताते हुए कहा- “आज बहुत ही दुखद दिवस है। जिसमें मेरे पास शब्द नहीं हैं कहने के लिए कि क्या चल रहा है मेरे अंदर, मेरे गुरु, मेरे मेंटोर, मेरे गाइडिंग लाइफ इंस्पिरेशन। इस दुनिया में नहीं रहे और उन्होंने मेरी जिंदगी में इतनी खुशियां दी, इतना म्यूजिकली मुझे लैस किया कि मैं अपने आपको बहुत खुशनसीब समझता हूं। उनके जैसे आर्टिस्ट न थे, ना है, न कभी रहेंगे। तबला इसके बाद आपको वैसा कभी नहीं सुनाई देगा। मैं उनके साथ पच्चीस साल परफॉर्म किया हूं। उस्ताद जाकिर हुसैन मैं यही कहूंगा कि हमको आशीर्वाद देते रहे और उनका आगे का जो सफर है वह पीसफुल हो, इसके लिए मेरा प्रार्थना है। I love you जाकिर हुसैन।”
#ShankarMahadevan #ZakirHussain #Trending #2024 #BollywoodNews #BollywoodGossips #BollywoodUpdates #BollywoodNews #Bollywood #Bollywoodcelebrity #BollywoodHindiNews #ians