Kolkata में India और Bangladesh के सैन्य अधिकारियों ने साथ मनाया Vijay Diwas

2024-12-16 4

कोलकाता: 1971 में भारतीय सेना के सामने पाकिस्तानी सेना के सरेंडर और बांग्लादेश के जन्म की याद में 16 दिसंबर को विजय दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर कोलकाता में भी एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान बांग्लादेश के मेजर जनरल अमीन ने कहा कि पाकिस्तानी सेना के कब्जे के खिलाफ हमारी ऐतिहासिक मुक्ति, इस मुक्ति युद्ध के दौरान भारतीय सेना ने हमारी बहुत मदद की और हमारी अंतिम जीत इसी दिन हुई। इसलिए हम दोनों देश एक साथ मिलकर जश्न मना रहे हैं और मुझे लगता है कि ये दोनों देशों की दोस्ती के लिए एक खास अवसर है। इसके अलावा भारतीय सेना के रिटायर्ड अधिकारी मेजर रतिंद्र कुमार भट्टाचार्य, मेजर जनरल अब्दुल सलाम चौधरी ने भी इस खास मौके पर अपनी अपनी राय जाहिर की।

#vijaydiwas #indianarmy #bangladesh #pakistan #indiabangladeshrelations #vijaydiwascelebrations #bangladeshliberation