वीर सावरकर के पोते Ranjit Savarkar ने Rahul Gandhi को चेताया

2024-12-15 9

मुंबई – वीर सावरकर के पोते रंजीत सावरकर ने जवाहर लाल नेहरू पर आरोप लगाते हुए कहा कि माउंटबेटन की बेटी ने खुद ये बात कही है कि नेहरू ने लगातार 12 सालों तक लेडी माउंटबेटन को खत लिखा। नेहरू देश की सारी महत्वपूर्ण जानकारियां लेडी माउंटबेटन को भेजते रहे। ये देश का अबतक का सबसे बड़ा हनीट्रैप था। उन्होंने कहा कि सावरकर और अंबेडकर की विचारधारा इस वक्त के लिए प्रासंगिक और गांधी की विचारधारा इस समय अप्रासंगिक है। रंजीत सावरकर ने राहुल गांधी के आरोपों पर कहा कि अगर राहुल गांधी बाहर वीर सावरकर पर आरोप लगाने की हिम्मत करें तो मैं उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई करूंगा।

#SAVARKAR #RANJITSAVARKAR #AMBEDKAR #NEHRU #LADYMOUNTBATTEN

Videos similaires