मुंबई: इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज जस्टिस शेखर कुमार यादव का वीएचपी के एक कार्यक्रम में हिंदुओं को लेकर दिया बयान खासा सुर्खियों में रहा, उनके ऊपर महाभियोग का नोटिस भी विपक्ष की ओर से दिया गया है। अब इस मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान भी सामने आया है। सीएम योगी ने जज के बयान पर कहा कि सच बोलने पर महाभियोग फिर संविधान की दुहाई देने वाले दोहरे चरित्र के लोग हैं। ये हर उस व्यक्ति को धौंस दिखाएंगे जो सच बोलेगा, भारत की विरासत की बात करेगा। बहुसंख्यक समाज के हितों की चर्चा हुई तो विपक्ष को परेशानी क्यों हुई। संविधान की किताब साथ लेकर चलने वाले ही संविधान का गला घोंटते हैं। बहुसंख्यक समाज ही व्यवस्था आधार है।
#cmyogiadityanath #cmyogispeech #allahabadhighcourt #justiceshekharkumaryadav #impeachmentnotice #rajyasabha