दिल्ली: चीन बांग्लादेश को हथियार मुहैया कराने जा रहा है जिसमें जेसी-10 फाइटर प्लेन भी शामिल है। बांग्लादेश में भारत की पूर्व उच्चायुक्त और विदेशी मामलों की जानकार वीना सीकरी ने इस पर कहा कि चीन ने शुरू से ये कोशिश की है कि बांग्लादेश के पूरे रक्षा उपकरणों पर अपना प्रेशर रखता है, बांग्लादेश में 80 फीसदी उनके रक्षा उपकरण चीन से आते हैं। पाकिस्तान का प्रेशर आजकल पड़ रहा होगा कि आप भी ले लीजिए और चीन बहुत खुश होगा। इसका भारत पर असर पड़ने के सवाल पर वीना सीकरी ने कहा कि चीन हमेशा हमारे पड़ोसी देशों पर अपना दबाव बनाए रखता है। वो हमेशा हमारे पड़ोसियों को हथियार सप्लाई करते रहते हैं। ये जानकारी हमारे लोगों के पास है वो इसको अपने तरीके से जरूर देख रहे हैं।
#Bangladesh #china #jc10fighterplane #indiabangladesh #Pakistan #veenasikri #formerhighcommissioner