संसद का शीतकालीन सत्र जारी है। संविधान के अंगीकरण की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर लोकसभा में आज संविधान पर चर्चा जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा को संबोधित करते हुए कहा, "विविधता में एकता भारत की विशेषता रही है। हम विविधता का जश्न मनाते हैं और इस देश की प्रगति भी इसी में है। लेकिन, गुलामी की मानसिकता में पले-बढ़े, भारत का भला न देख पाने वाले और जिनके लिए भारत का जन्म 1947 में हुआ, वे लोग विविधता में विरोधाभास ढूंढते रहे। इतनी ही नहीं, विविधता के इस अमूल्य खजाने का जश्न मनाने की बजाय, उस विविधता में ऐसे जहरीले बीज बोने के प्रयास करते रहे ताकि देश की एकता को चोट पहुंचे। हमें विविधता के उत्सव को हमारे जीवन का अंग बनाना होगा और वही बाबा साहेब अंबेडकर को सच्ची श्रद्धांजलि होगी...।"
#pmnarendramodi #pmmodispeech #loksabha #parliamentsession #rahulgandhi #wintersession #pmmodiloksabha