Bulandshahr में आलू बना शराबी, जानिए क्यों

2024-12-14 58

बुलंदशहर - बुलंदशहर के तहसील शिकारपुर के गांव बोहिच में आलू भी शराब पीता है। दरअसल यहां आलू को मोटा बनाने और ठंड से बचाने के लिए दवा के साथ-साथ शराब पिलाई जाती है। दरअसल गांव बोहिच में आलू की फसल की पैदावार बहुत अधिक है। इस आलू को ठंड से बचाने और इसको मोटा बनाने के लिए ग्रामीण दवा के साथ शराब मिलाकर आलू की फसलों पर छिड़काव करते हैं यानी हम कह सकते हैं की ठंड में आलू भी पीता है। यहां के किसानों की मानें तो इससे आलू की पैदावार अधिक होती है। किसान कंचन कुमार शर्मा ने बताया कि मैं 7-8 साल से आलू की खेती कर रहा हूं। एक एकड़ में शराब की 200 ml की बोतल का उपयोग किया जाता है। इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं है । वहीं किसान रामबाबू शर्मा ने बताया कि शराब के छिड़काव से आलू को पाले से बचाया जाता है और आलू की फसल भी सही होती है।

#BULANDSHAHR #AALOO #FARMERS #SHARAB #POTATO

Videos similaires