Rahul Gandhi जो संविधान सबको दिखाते हैं, उसके दो पन्ने भी खोलकर नहीं देखे होंगे : Anurag Thakur

2024-12-14 6

संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा में संविधान पर चर्चा जारी है। बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को उत्तर देते हुए कहा, "पिछली बार भी जब संसद में चर्चा हुई थी, तब भी मैंने कहा था कि कुछ लोग संविधान तो हाथ में लेकर घूमते हैं, लेकिन ये नहीं बता पाए कि उसमें पन्ने कितने हैं क्योंकि उन्होंने कभी खोला ही नहीं। राहुल गांधी जो संविधान सबको दिखाते हैं, उसके दो पन्ने भी खोलकर नहीं देखे होंगे। अगर आप इसकी प्रस्तावना खोलकर देखेंगे, जिसे सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता गोपाल शंकरनारायण जी ने लिखा है। वह नेहरू की विचारधारा पर सवाल खड़ा करते हैं और उन्होंने अंबेडकर जी और सरदार पटेल को श्रेय दिया है। इसके अगले पन्ने पर गोपाल शंकरनारायण क्या लिखते हैं... यह संविधान की ताकत थी जिसने इंदिरा गांधी की इमरजेंसी को खत्म किया था...। इसमें आगे लिखा है कि इंदिरा गांधी की यातनाएं और इमरजेंसी को खत्म किया तो बाबा साहेब के संविधान ने..."

#RahulGandhi #Parliament #LokSabha #Constitution #AnuragThakur #LokSabhaSession #WinterSession