बस्सी / दूधली @ पत्रिका. जयपुर ग्रामीण जिले के बस्सी उपखण्ड अधिकारी ओम प्रकाश मीना ने शुक्रवार को बस्सी व तूंगा तहसीलदार एवं बस्सी व तूंगा पंचायत समिति के विकास अधिकारियों को पत्र लिख कर उनके इलाकों में खुले कुएं एवं खुले बोरवेलों का सर्वे करा कर उनको ढंकवाने के आदेश जारी कर दिए हैं, ताकि दौसा जिले के पापड़दा थाना इलाके के कालीखाड़ में पांच वर्षीय बालक के बोरवेल में गिरने जैसा हादसा होने से बचा जा सके।