MP के Jabalpur के Amar Singh Patel को PM Awas Yojana से मिला अपना पक्का घर

2024-12-13 5

जबलपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना से देश के करोड़ों लोगों को अपने घर की छत मिली है। मध्य प्रदेश की जबलपुर कैंट विधानसभा में रांझी तलैया हनुमान मंदिर के पास अमर सिंह पटेल अपने परिवार के साथ बीते 50 सालों से रह रहे हैं पहले वे कच्चे मकान में रहते थे। जब उन्हें क्षेत्रीय विधायक और कार्यकर्ताओं द्वारा आवास योजना के बारे में पता चला तब उन्होंने इस योजना का लाभ लिया और अपने कच्चे मकान को पक्का बनवाकर तैयार किया। अब इस योजना के लिए वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जता रहे हैं।

#PMawasyojana #pmnarendramodi #centralgovernmentscheme #Jabalpur #MadhyaPradesh