Priyanka Gandhi के Ballot से Election कराने पर Mukhtar Abbas Naqvi का करारा जवाब

2024-12-13 6

दिल्ली: संविधान पर लोकसभा में हुई बहस पर बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि पहले भाषण को लेकर बहुत शोर-शराबा हुआ लेकिन 'खोदा पहाड़ निकली चुहिया'। यह स्वाभाविक है क्योंकि जिस पार्टी और परिवार ने संविधान का निर्मम और बेशर्मी से उल्लंघन किया है, लगभग 106 संशोधन किए हैं, जिनमें से 86 संशोधन नेहरू से लेकर इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और मनमोहन सिंह तक कांग्रेस सरकार के दौरान किए गए हैं, उन्होंने संविधान की मूल भावना पर हमला किया है। वहीं, प्रियंका गांधी वाड्रा के बयान पर मुख्तार अब्बास नकवी ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी का कई बार बैलेट से भी सफाया हो चुका है।

#priyankagandhi #congress #bjp #mukhtarabbasnaqvi #constitution #wintersession #parliament