दिल्ली: राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज जस्टिस शेखर कुमार यादव के खिलाफ महाभियोग के नोटिस की जानकारी देते हुए कहा कि उन्होंने 9 दिसंबर को हाईकोर्ट के परिसर में एक भड़काऊ भाषण दिया। जो जज संविधान की रक्षा की शपथ लेने के बाद संविधान पर ही आक्रमण करे और उस शपथ को नजरअंदाज कर दे तो उस जज को बर्खास्त किया जाना चाहिए। इसी संदर्भ में हमने संविधान के आर्टिकल 217 1 (b) आर्टिकल 218, आर्टिकल 124 (4), आर्टिकल 124 (5) के अंतर्गत ये मोशन मूव किया है, जज की बर्खास्तगी के लिए। जो उन्होंने कहा है तो मैं समझता हूं कि इस देश में कोई राजनेता भी होता वो भी ऐसी बात नहीं करता। ये कोई राजनीतिक मामला नहीं है, ये संविधान की रक्षा का मामला है।
#kapilsibal #parliamentsession #rajyasabha #justiceshekharkumaryadav #allahabadhighcourt #impeachment