Saras Food Festival में देश के अलग अलग हिस्सों से आई 'Lakhpati Didi' ने लगाया स्टॉल

2024-12-13 7

दिल्ली: दिल्ली के सरस फूड फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देशभर से आई 'लखपति दीदियों' ने भी अपना स्टॉल लगाया। लखपति दीदियों ने “लखपति दीदी योजना” से लाभान्वित होने पर पीएम मोदी की जमकर तारीफ और सराहना की। असम से आई रीता हजारिका ने बताया कि मैं स्टॉल पर चाय, चावल, चिकन करी, मोमोज और ये सब चीजें बनाती हूं। मुझे 5 साल हो गए हैं लेकिन जब से लखपति दीदी योजना आई है, हमें बैंक से लोन मिला है और हमारी जिंदगी में बहुत कुछ बदल गया है। पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले की एक 'लखपति दीदी' बताया कि पहले हम घर की देखभाल करते थे। लेकिन, आज हम दिल्ली में अपने खाद्य उत्पाद बेच रहे हैं।

#LakhpatiDidi #Delhi #WestBengal #Darjeelingdistrict #Assam #SarasFoodFestival #LakhpatiDidiYojana

Videos similaires