हेमा मालिनी ने राज कपूर की 100 वर्ष बर्थ सेलिब्रेशन पर कहा- “मेरी पहली फिल्म राज कपूर साहब के साथ थी उस वक्त में 16 वर्ष की थी । उसके बाद में ड्रीम गर्ल बनी उनके साथ काम करने की वजह से अगर मैं किसी और के साथ काम करती तो इतनी पॉपुलर नहीं होती। राज साहब के 100 वर्ष के सेलिब्रेशन पर मैंने कल ही एक कार्यक्रम देखा जहां पर पूरा कपूर परिवार हमारे प्रधानमंत्री जी के साथ बैठकर बातें कर रहा था बहुत अच्छा लगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबको कितना उत्साह देते हैं रिस्पेक्ट देते हैं कलाकारों को इसे देखकर अच्छा भी लगा।”
#HemaMalini #RajKapoor #100yearCelebration #Trending #2024 #BollywoodCountry #BollywoodNews #BollywoodGossips #BollywoodUpdates #BollywoodNews #Bollywood #Bollywoodcelebrity #BollywoodHindiNews #ians