VIDEO: चेन्नई एयरपोर्ट में एक ही दिन में 13 उड़ानें रद्द, सैकड़ों यात्री हुए परेशान

2024-12-12 23

चेन्नई. चेन्नई एयरपोर्ट से जाने वाली सात और आने वाली छह फ्लाइट समेत कुल 13 उड़ानें बुधवार को रद्द कर दी गईं। इस वजह से सैकड़ों यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। निरस्त उड़ानों में सुबह 6.30 बजे कोच्चि जाने वाली स्पाइसजेट एयरलाइंस की यात्री उड़ान, सुबह 10.45 बजे तिरुवनंतपुरम जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की यात्री उड़ान, सुबह 10.50 बजे कर्नाटक के शिवमुख जाने वाली स्पाइसजेट एयरलाइंस की यात्री उड़ान, दोपहर 12 बजे मदुरै जाने वाली इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान, दोपहर 12.35 बजे सिलीगुड़ी जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान, दोपहर 1.55 बजे श्रीलंका के जाफना जाने वाली इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान और रात 10.40 बजे कोलकाता जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान शामिल हैं।

इसी तरह चेन्नई आने वाली छह उड़ानें जिनमें सुबह 10.20 बजे कोच्चि स्पाइसजेट की उड़ान, दोपहर 1.45 बजे तिरुवनंतपुरम एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान, दोपहर 3 बजे मदुरै इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान, शाम 5.10 बजे जाफना इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान, शाम 5.55 बजे कर्नाटक में शिवमुख स्पाइसजेट की उड़ान और रात 10.05 बजे कोलकाता एयर इंडिया एक्सप्रेस की यात्री उड़ान को अचानक रद्द कर दिया गया।

एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि परिचालन कारणों से आठ उड़ानें रद्द कर दी गईं। इस बीच, दो अन्य उड़ानें तकनीकी खराबी के कारण उड़ान नहीं भर सकीं। जाफना में खराब मौसम के कारण जाफना से आने-जाने वाली उड़ान रद्द कर दी गई। चेन्नई एयरपोर्ट पर एक ही दिन में 13 उड़ानें अचानक रद्द होने से यात्री काफी परेशान हो गए। चेन्नई एयरपोर्ट के अधिकारियों के अनुसार, इन 13 उड़ानों में से कोच्चि, तिरुवनंतपुरम, शिवमुख, सिलीगुड़ी और कोलकाता सहित 9 गंतव्यों की उड़ानें प्रशासनिक कारणों से रद्द की गई हैं। वहीं मदुरै की 2 उड़ानें तकनीकी कारणों से रद्द की गई हैं और जाफना की 2 उड़ानें खराब मौसम के कारण रद्द की गई हैं।

Videos similaires