महाराजगंज: यूपी की योगी सरकार पीएम मोदी की घोषणा के मुताबिक आयुष्मान स्वास्थ्य योजना के तहत 70 वर्ष से ऊपर के सभी नागरिकों को पांच लाख रुपए के मुफ्त इलाज की सुविधा देने के लिए आयुष्मान वय वंदन योजना कार्ड बना रही है। महाराजगंज में स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के प्रयास से यूपी शासन की प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों का आयुष्मान वय वंदन कार्ड बनवाया जा रहा है, जिलाधिकारी अनुनय झा ने बताया पिछले 15 दिनों से प्रत्येक ब्लॉक क्षेत्र में पांच- पांच गांवों में प्रतिदिन आयुष्मान वय वंदन कार्ड कैंप लगाकर बनवाया जा रहा है। इसमें डाक विभाग, स्वास्थ्य विभाग और पंचायती राज की टीमें लगी हुई हैं जो आधार कार्ड बनाने से लेकर आयुष्मान वय वंदन कार्ड बना रही हैं। अभी तक जिले में कुल 17700 आयुष्मान कार्ड बनवाए जा चुके हैं।
#ayushmanvayvandanayojana #ayushmanvayvandanacard #maharajganj #upnews #centralgovernment #yogigovernment