कांग्रेसी पार्षदों के हंगामे के बीच शहर में विकास कार्यों के 21 मुख्य बिंदुओं सहित लिए कई विशेष प्रस्ताव

2024-12-11 94

प्रतापगढ़. नगरपरिषद की साधारण सभा की बैठक मंगलवार को दोपहर तीन बजे सभागार में हुई। बैठक में शहर में विकास को लेकर एजेन्डे शामिल 21 मुख्य ङ्क्षबदुओं के अलावा सभापति रामकन्या गुर्जर की ओर से विशेष प्रस्ताव पेश किए। बैठक शुरू होने के साथ ही कांग्रेस पार्षद ने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे के बीच कई प्रस्ताव ले लिए गए। शहर में कई विकासात्मक योजनाओं, सामुदायिक सुविधाओं, धार्मिक आयोजनों के बजट और शहर की सुंदरता को बढ़ाने के प्रस्ताव लिए गए।
धार्मिक स्थल जीर्णोद्धार व कार्यक्रमों में सहयोग
सभापति ने शहर में विकास कार्यों के साथ-साथ धार्मिक आयोजनों को ध्यान में रखते हुए भी कई प्रस्ताव लिए हैं। गुप्तगंगा का सौंदर्यकरण कार्य की प्रशासनिक स्वीकृति पर चर्चा हुई। इस कार्य का अनुमानित बजट 1.50 करोड़ है। प्रतापगढ़ शहर में देवी-देवता और भैरव बाउजी की बाउंड्री के जीर्णोद्धार के लिए प्रशासनिक स्वीकृति पर विचार किया गया। इसी के साथ शहर में विभीन्न पर्व गरबा महोत्सव व मोहर्रम पर्व पर 11 हजार रूपए प्रत्येक को दिए जाने की स्वीकृति हुई। वहीं शहर के दीपेश्वर तालाब पर हनुमानजी की प्रतिमा की स्थापना को लेकर प्रस्ताव लिया गया।
मेला राशि व्यय पर चर्चा
बैठक में महाशिवरात्रि मेले के लिए 1.10 करोड़ के व्यय पर प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति पर चर्चा की गई। इसी के साथ शहर में आयोजित होने वाले वार्षिक मेले जैसे कुबेदान उर्स चार लाख रूपए, भाटपुरा हनुमानजी का मेला तीन लाख रूपए, शीतलामाता मंदिर मेला तीन लाख रूपए, गुप्तगंगा महादेव आयोजित मेला दो लाख की स्वीकृति पर चर्चा हुई।
इन प्रस्तावों पर भी हुई चर्चा, लिए प्रस्ताव
बैठक में नगर परिषद की ओर से मोहनलाल सुखाडिय़ा स्टेडियम के चारों ओर सुरक्षा दीवार (ब्लॉक) निर्माण और हाईमास्ट लाइट लगाने की योजना पर चर्चा, रंगतेरस पर्व के लिए प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति पर चर्चा, बाजारी वसूली कार्य बंद किए जाने पर भी चर्चा, निर्माणाधीन टाउन हॉल के कार्य की समयावधि बढ़ाने का प्रस्ताव भी लिया गया। इसी के साथ वेङ्क्षडग और नॉन-वेङ्क्षडग जोन के अनुसार वेंङ्क्षडग गतिविधियों की स्वीकृति दी गई। ताकि शहर में स्वच्छता और सार्वजनिक सुरक्षा बनी रहे। नगर परिषद की बैठक में एक और अहम विषय पत्रकारों के लिए भूखंड आवंटन पर भी प्रस्ताव लिया गया। लंबे समय से पत्रकार कॉलोनी की मांग चल रही थी, और आखिरकार इस बार इस पर निर्णय ले लिया गया।
कांग्रेस ने लगाए आरोप: विकास के नाम पर नहीं हुई कोई चर्चा
नगर परिषद साधारण सभा बैठक को लेकर कांग्रेस पार्षदों ने आरोप लगाया कि बैठक तो शुरू होने से पहले ही खत्म हो गई। नगरपरिषद सभापति लगातार तीसरी बार साधारण सभा की बैठक को बिना किसी मुद्दे पर चर्चा के सदन छोडकऱ चली गई। जिस पर नाराजगी जताते हुए नगर परिषद नेता प्रतिपक्ष सुशील गुर्जर के नेतृत्व में सभी पार्षद नगर परिषद में आयुक्त का घेराव कर धरने पर बैठ गए और नारेबाजी की।
आय स्रोत बढ़ाने व फुटकर विक्रेताओं को राहत के प्रयास
नगरपरिषद सभापति रामकन्या गुर्जर व पाषर्दों की ओर से नगरपरिषद में आय के स्त्रोत बढ़ाने को लेकर भी कई ङ्क्षबदुओं पर प्रस्ताव लिया गया। सभापति रामकन्या गुर्जर व नगर परिषद आयुक्त ललित ङ्क्षसह राठौर ने बताया कि नगर परिषद की संपत्ति की नीलामी कर आय एकत्रित की जाएगी। बैठक में भूमि नीलामी किए जाने भूखण्डों की स्वीकृति एवं नवीन नीलामी की स्वीकृति, धरियावद रोड स्थित आईडीएसएमटी योजनान्तर्गत भूखंड आवंटन करने पर विचार-विमर्श के साथ परिषद की आय स्त्रोत बढ़ाने के लिए लाईट एनओसी 500 रूपए, थ्री-फैज एनओसी 2000 रूपए व नल कनेक्शन के लिए रोड कङ्क्षटग चार्ज 3005 फिट व प्रमाणपत्र शुल्क 200 रूपए लिए जाने व शहर में फुटकर विक्रेताओं व ठेलागाडिय़ों से प्रतिदिन लिए जाने वाला किराया नहीं लिए जाने पर भी चर्चा हुई।
धरियावद रोड स्थित पुलिया के पास बनेगी चौपाटी
शहर में खुले नालों के कारण होने वाली परेशानियों से निजात दिलवाने के लिए सभापति की ओर से नालों को ढक़वानें के लिए प्रस्ताव लिया गया। जिसमें बरसाती नाले गलजी के कुआं से देवगढ़ दरवाजा तक, बडाबाग से शीतला माता मंदिर तक एवं पुराने एसपी ऑफिस से चैनकुंड महादेव मंदिर तक नाले को ढकने को लेकर स्वीकृति ली गई। वहीं धरियावद रोड स्थित पुलिया पर चौपाटी बनाने का प्रस्ताव लिया गया हैं।
शहर में मिलेगी पार्किंग की सुविधा
नगर परिषद की साधारण सभा की बैठक में शहर के विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। इनमें प्रमुख रूप से शहर की पार्किंग समस्या पर चर्चा की गई। लंबे समय से शहर में पार्किंग की कमी और बेतरतीब वाहनों के कारण नागरिकों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। शहर में बढ़ती आबादी और वाहनों की संख्या के कारण पार्किंग की समस्या गहरी हो गई है। क्षेत्र के निवासियों और बाहर से आने वाले लोगों को अक्सर गाड़ी पार्क करने की जगह नहीं मिलती, जिससे जाम और ट्रैफिक की समस्या उत्पन्न होती है। नगर परिषद की बैठक में इस समस्या के समाधान के लिए नगरपरिषद में खाली बगीचे की भूमि पर पार्किंग बनाने पर प्रस्ताव लिया गया।
सभापति ने रखें कई विशेष प्रस्ताव, बनेंगे कई चौराहे
सभापति की ओर से कई विशेष प्रस्ताव भी लिए गए। जिनमें एरियापति में हनुमान मंदिर मेला, नीमच नाके पर चौराहा, मिनी सचिवालय पर चौराहा, हाउङ्क्षसग बोर्ड स्थित जैन मंदिर के सामने चौराहा सहित विभिन्न विशेष प्रस्ताव भी लिए गए।

Videos similaires