PM Modi ने Smart India Hackathon-2024 में प्रतिभागियों के साथ किया संवाद

2024-12-11 3

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2024 के ग्रैंड फिनाले में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रतिभागियों के साथ संवाद किया। एनआईटी श्रीनगर की एक छात्रा ने बताया कि उनकी टीम ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर से पीड़ित बच्चों के लिए एक वर्चुअल रियलिटी फ्रेंड विकसित करने पर काम कर रही है, जो उनकी बातचीत के कौशल को बढ़ाने में मदद करेगा। देश में ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर से 18 मिलियन से ज्यादा बच्चे पीड़ित हैं। 100 में से एक बच्चा बौद्धिक चुनौतियों का सामना करता है। इन सब समस्याओं के समाधान के लिए वो एक टूल बना रहे हैं जो इन बच्चों के लिए दोस्त की तरह काम करेगा। पीएम मोदी ने कहा, "आपको बधाई कि आपने इस विचार को समझा कि हर बच्चा स्पेशल होता है। सभी को फलने-फूलने का अवसर मिले। समाज में कोई भी पीछे न रहे। कोई खुद को पिछड़ा महसूस न करे। इसके लिए नए समाधान की जरूरत पड़ती रहती है। आपकी टीम का यह समाधान लाखों बच्चों की जिंदगी आसान बनाएगा...।"

#PMModi #NarendraModi #SmartIndiaHackathon2024 #SmartIndiaHackathon #Innovators #Youth #Hackathon