धौलपुर: राजस्थान के धौलपुर के दिहोली थाना क्षेत्र के गांव डवैरा पुरा पतराम के रहने वाले अंशुल शर्मा पाराशर राजकीय कृषि महाविद्यालय उदयपुर से पीएचडी एग्रोनॉमी के छात्र हैं। हाल ही में पीएचडी के छात्र अंशुल शर्मा का प्रधानमंत्री फेलोशिप के लिए चयन हुआ है। राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय उदयपुर के पीएचडी एग्रोनॉमी के छात्र अंशुल शर्मा को अनुसंधान नेशनल रिसर्च फाउंडेशन भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्तरीय प्रधानमंत्री फेलोशिप फॉर डॉक्टरल रिसर्च के लिए चयनित किया गया है। यह फेलोशिप उन्हें अपनी शोध को आगे बढ़ाने और कृषि के विकास में महती भूमिका निभाने के लिए दी जा रही है। पीएचडी छात्र अंशुल शर्मा के पिता किसान हैं, उनके तीन बेटे हैं। बड़े बेटे चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कृष्णकांत शर्मा बसई नवाब सीएचसी पर तैनात हैं। छोटे भाई राहुल पाराशर सीआरपीएफ में असिस्टेंट कमांडर के पद पर अपनी सेवा दे रहे हैं। अंशुल शर्मा के प्रधानमंत्री फेलोशिप योजना में चयन होने पर उन्हें कुलपति डॉक्टर अजीत कुमार कर्नाटक ने अंशुल को बधाई दी है। साथ ही परिजनों में खुशी का माहौल है।
#PMFellowshipProgram #dholpur #rajasthan #pmnarendramodi #pmmodi #pmfellowshipfordoctoralresearch