EVM को लेकर विपक्ष द्वारा Supreme Court का दरवाजा खटखटाने पर Priyanka Chaturvedi ने दी प्रतिक्रिया

2024-12-11 0

दिल्ली: ईवीएम को लेकर इंडी गठबंधन के सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना यूबीटी की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि हमारी अपेक्षा ये थी कि चुनाव आयोग कोई भी जनता के जहन में अगर सवाल उठता है तो उसमें चुनाव आयोग की जवाबदेही होती है। लेकिन इलेक्शन कमीशन अपना जवाब देने से बच रहा है। जनता के मन में जो अविश्वास है उसको खत्म करना जरूरी है। वहीं अरविंद केजरीवाल के दिल्ली चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन न करने के ऐलान पर प्रियंका ने कहा कि हमारी विचारधारा अलग हो सकती है लेकिन देशहित में सोच यही है कि संविधान को बचाना है। जिन लोगों को आरक्षण दिया गया है उसको बचाने का और प्रजातंत्र के उसूलों को बचाने का काम किया है। अगर केजरीवाल जी अपनी लड़ाई लड़कर जीतने में सक्षम हैं तो उनका फैसला सभी को स्वीकार रहेगा। इसके अलावा इंजीनियर अतुल सुभाष के सुसाइड केस को लेकर प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है, मैंने खुद वो वीडियो देखा कि किस तरह उन्हें तकलीफ दी गई कैसे उन्हें न्याय नहीं मिला। अगर पुरुषों के साथ कोई नाइंसाफी होती है तो उनके लिए भी मैं डटकर लड़ाई लडूंगी। मैं उनके परिवार को अपनी संवेदनाएं व्यक्त करना चाहती हूं।

#priyankachaturvedi #evm #supremecourt #electioncommissionofindia #arvindkejriwal #congress #atulsubhash

Videos similaires