भोपाल: देशभर के करोड़ों लोगों की तरह मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से छोटे कारोबारियों के सपनों और उम्मीदों को पंख लगे हैं। कारोबार को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत सरकार देशभर में छोटे कारोबारियों को बिना किसी गारंटी के लोन देती है। केंद्र सरकार की इस योजना से सूक्ष्म और लघु उद्यमों को आर्थिक मदद मिलती है। इस योजना का लाभ लेने वाले जीस अली ने बताया कि ये योजना हम जैसे छोटे कारोबारियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण योजना है। इसके तहत मुझे 2 लाख रुपए का लोन मिला था जिससे मेरे व्यापार में काफी वृद्धि हुई है। वहीं अन्य लाभार्थी यास्मीन अली ने बताया कि इस योजना के तहत दो लाख रुपये का लोन मिला था इस लोन से उनके व्यापार में काफी बढ़ोतरी हुई है। लाभार्थी विजय यादव ने बताया कि पीएम मुद्रा लोन योजना गरीबों के लिए बहुत हितकारी है। इस योजना के तहत मैंने 50 हजार रुपए का लोन लिया था जिसमें अब पांच हजार रुपए मात्र बचे हैं।
#pmmudrayojana #mudrayojana #bhopal #pmmudrayojanabeneficiary #centralgovernmentscheme