Sheesh Mahal विवाद पर बोली जनता, "Kejriwal ने विकास के नाम पर पूरी Delhi खोद दी..."

2024-12-10 6

दिल्ली: पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल का शीश महल एक बार फिर विवादों में है। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने अपने एक्स अकाउंट से शीश महल का एक वीडियो शेयर किया है। इस मुद्दे पर आईएएनएस ने जनपथ मार्केट में आम लोगों से बातचीत की। प्रकाश ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने विकास के नाम पर पूरी दिल्ली खोद दी और कुछ नहीं किया। सिसोदिया जी शिक्षा मंत्री से शराब मंत्री बने। अपनी पटपड़गंज सीट छोड़कर जंगपुरा जाने का क्या मतलब है। कुछ तो गलत किया है न...। बिलाल ने कहा कि जितने मुंह उतनी बातें... ये सब राजनीति है। हर पार्टी दूसरी पार्टी के बारे में ये सब कहती रहती है। वहीं, चमन सक्सेना ने कहा कि जो मिडिल क्लास के लोग थे वो और नीचे चले गए और जो अमीर थे वो और अमीर हो गए। फ्री की सुविधाएं देनी ही नहीं चाहिए। कंचन ने कहा कि वीआईपी कल्चर वैसे का वैसा ही चल रहा है। अरविंद केजरीवाल ने तो कहा था कि वह मकान नहीं लेंगे, गाड़ी इस्तेमाल नहीं करेंगे और वो सब-कुछ इस्तेमाल कर रहे हैं। दिल्ली का विकास वैसा नहीं हुआ जैसे शीला दीक्षित के समय में हुआ था।

#Delhiassemblyelection #ArvindKejriwal #sheeshmahal #VirendraSachdeva #bjp #aamaadmiparty

Videos similaires