PM Surya Ghar Yojana की मदद से लोगों का Electricity Bill हुआ Zero

2024-12-10 20

गुजरात: प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना का लाभ गांधीनगर के वावोल गांव तक पहुंच चुका है। लोग इस योजना का लाभ उठाकर सुखी जीवन बीता रहे हैं। इसी कड़ी में पीएम सूर्य घर योजना की लाभार्थी फाल्गुनी बेन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मैं इस योजना के लिए पीएम मोदी का दिल से धन्यवाद देती हूं। 6 महीने हो चुके हैं जब से हमने अपने घर में यह सोलर पैनल लगवाया है। पहले इस मौसम हम हमारे घर का बिजली बिल 6000 रुपए के आसपास आता था लेकिन अब यह बिल घटकर शून्य हो चुका है।

#pmsuryagharyojana #pmsuryaghar #solarpanel #solar #gujarat #gandhinagar #airconditioner #fridge #electricity #electricitybill #electricitydepartment