महाराष्ट्र: मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना इस समय पूरे महाराष्ट्र में जोरों-शोरों से चल रही है। महिला के बैंक खातों में किस्त आने से महिलाओं में खुशी का माहौल बना हुआ है। लड़की बहन योजना की लाभार्थियों ने मीडिया से बातचीत के दौरान सरकार का धन्यवाद दिया और कहा कि अब महिलाओं को भी बराबर का हक मिलने लगा है। इस योजना की मदद से बच्चों की दवा आसानी से मिल जाती है। हम सब पीएम मोदी सरकार का धन्यवाद देते हैं और देवेंद्र फडणवीस इस राज्य के लिए बहुत अच्छा काम कर रहे हैं।
#pmyojana #govtscheme #scheme #laadlibehen #ladlibehnayojana #mumbai #maharashtra #pmmodi #bjp #narendramodi