Kurla Bus Accident के चश्मदीद ने बताया आंखों देखा हाल

2024-12-10 30

दिल्ली: कल मुंबई के कुर्ला इलाके में भयानक बस हादसा हुआ। इस घटना में 7 लोगों की मौत हुई और करीब 49 लोग घायल हुए है। इस हादसे को मोहम्मद अजहर शेख ने अपने सामने होते हुए देखा। इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए मोहम्मद अजहर शेख ने कहा कि इतनी बड़ा हादसा मैंने कभी नहीं देखा था। 1992 से मैं महाराष्ट्र में रह रहा हूं लेकिन इतनी बड़ी सड़क दुर्घटना कभी नहीं देखी। घटना की रात करीब 9:30 बजे मैं बाहर गया और एक बहुत बड़ी दुर्घटना देखी। मैंने बम विस्फोट और दुर्घटनाएं देखी हैं लेकिन यह घटना अलग थी। बस सीधे लोगों को कुचल रहा था।

#kurla #kurlaaccident #kurlabusaccident #mumbai #maharashtra #roadaccident #

Videos similaires