BJP सांसद Dinesh Sharma ने संसद के बाधित होने और महाकुंभ को लेकर Congress पर किया पलटवार

2024-12-10 7

दिल्ली: इंडी अलायंस में नेतृत्व को लेकर चल रही खींचतान के बीच बीजेपी के राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि गांधी परिवार के ऊपर से कांग्रेस का विश्वास डिगा है लेकिन वो खुलकर नहीं बोल पा रहे। जनता के द्वारा भी नकारा गया है और अब उनके सहयोगियों द्वारा भी नकारा जा रहा है। अक्षम नेतृत्व की खीझ यहां पर निकल रही है। ये खीझ संसद को बाधित करने के लिए है। इसके अलावा महाकुंभ के आयोजन को लेकर कांग्रेस के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि ये कुंभ को बदनाम नहीं कर रहे, ये सनातन संस्कृति और हिंदू परंपरा को बदनाम करना चाहते हैं। कांग्रेस की सोच हमेशा से सनातन की विरोधी रही है।

#Indialliance #parliamentsession #congress #dineshsharma #bjp #mahakumbh