दिल्ली: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने मनीष सिसोदिया के सीट बदलने पर आप पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि मनीष सिसोदिया ने सीट बदली नहीं है वह भाग रहे हैं। लेकिन वह कितना भी भाग लें वह सच से नहीं भाग पाएंगे। सीट बदलने से आम आदमी पार्टी की नियत नहीं बदलेगी। वहीं, वीरेंद्र सचदेवा ने ट्वीट कर एक वीडियो जारी किया है जिसमें शीश महल के सुख सुविधाओं को दिखाया है। इसी कड़ी में वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आज हमने अरविंद केजरीवाल के बाथरूम का एक्सक्लूसिव वीडियो दिखाया है। इसमें सोने की फिटिंग, जकूज़ी और 7-स्टार होटलों जैसी लाइटिंग है। केजरीवाल ने दावा किया था कि वह घर, बंगला, सुरक्षा या कार नहीं लेंगे।
#aap #aamaadmiparty #manishsisodia #arvindkejriwal #delhi #virendrasachdeva #atishi #delhicm