पवन खेड़ा का सवाल: एस्पेन इंस्टिट्यूट से एस जयशंकर के पुत्र के क्या संबंध?

2024-12-10 44

नई दिल्ली. कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर जॉर्ज सोरेस को लेकर भाजपा के हमलावर रुख के बाद कांग्रेस ने अब पलटवार किया है। कांग्रेस मीडिया व प्रचार विभाग के अध्यक्ष पवन खेड़ा ने कहा कि यदि जॉर्ज सोरेस इतना बड़ा मुद्दा है तो सरकार को प्रत्यर्पण की कार्रवाई करनी चाहिए। ृ

खेड़ा ने बयान जारी कर कहा कि अपने दोस्त को बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत के मित्र देशों से रिश्ते खऱाब कर रहे हैं। साथ ही भारत के शत्रु देशों को क्लीन चिट दे देते हैं। सोरोस अगर इतना बड़ा मुद्दा है तो प्रत्यर्पण की कार्रवाई करनी चाहिए। साथ ही उन्होंने भाजपा से कई सवाल भी पूछे हैं।

-भाजपा से इन सवालों के मांगे जवाब-

-भाजपा के किस किस नेता के बच्चों को विदेशों में शिक्षा के लिए किस फाउंडेशन से स्कालरशिप मिली?

-इंडिया फाउंडेशन और विवेकानंद फाउंडेशन को चीन से कब और कितना पैसा मिला?

-एस्पेन इंस्टिट्यूट से एस जयशंकर के पुत्र के क्या संबंध रहे?, जर्मन मार्शल फण्ड से उनके क्या संबंध रहे? उक्त दोनों संस्थाओं के जॉर्ज सोरेस से क्या संबंध हैं?

Videos similaires