PM Modi ने Rajasthan में विकास को लेकर कही बड़ी बात

2024-12-09 26

जयपुर: राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट को पीएम मोदी ने संबोधित करते हुए देश के विकास की बात की। पीएम मोदी ने कहा कि राज्य के विकास से देश का विकास होता है। जब राजस्थान विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगा तो देश को भी नई ऊंचाई मिलेगी। क्षेत्रफल के हिसाब से राजस्थान देश का सबसे बड़ा राज्य है और राजस्थान के लोगों का दिल भी उतना ही बड़ा है। यह आपको राजस्थान के रज-रज में और कण-कण में दिखाई देती है।

#jaipur #rajasthan #risingrajasthan #nda #bhajanlalsharma #rajasthancm #narendramodi #pmmodi #bjp #doubleengine

Videos similaires