PM Modi ने कहा, “India अपनी ज्ञान परंपरा को आधार बनाते हुए तेज गति से आगे बढ़ रहा है”

2024-12-09 5

अहमदाबाद में रामकृष्ण मठ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “स्वामी विवेकानंद आधुनिक विज्ञान के बहुत बड़े समर्थक थे। स्वामी जी कहते थे कि विज्ञान का महत्व केवल चीजों और घटनाओं के वर्णन तक नहीं है, बल्कि विज्ञान का महत्व हमें प्रेरित करने और आगे बढ़ाने में है। आज आधुनिक टेक्नॉलॉजी के क्षेत्र में भारत की बढ़ती धमक, दुनिया के तीसरे सबसे बड़े स्टार्टअप इकोसिस्टम के रूप में भारत की नई पहचान, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनने की ओर बढ़ते कदम। आज का भारत अपनी ज्ञान परंपरा को आधार बनाते हुए तेज गति से आगे बढ़ रहा है।”

#Ahmedabadvirtually #PrimeMinister #NarendraModi #SwamiVivekananda #modernscience #Swamiji #India #importanceofscience #moderntechnology #world'sthirdlargeststartupecosystem #PMModi #PMNarendraModi #virtuallyaddresses #RamakrishnaMath #Ahmedabad #MaaSharda #GurudevRamakrishnaParamahamsa #SwamiVivekananda #birthanniversaryofSrimatSwamiPremanandaMaharaj #Gujrat