Iltija Mufti के बयान पर बोले OP Rajbhar, ‘वो नफरत की बात कर रही हैं’

2024-12-09 12

दिल्ली: यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर ने महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती के हिंदुत्व को लेकर दिए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारत में संवैधानिक व्यवस्था है वो संविधान को नहीं मानती। वो मोहम्मद साहब को भी नहीं मानती वो नफरत की बात कर रही हैं। वहीं राजभर ने आदित्य ठाकरे के सपा को लेकर दिए बयान का भी समर्थन किया। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले को लेकर राजभर ने कहा कि इस संबंध में प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को पत्र लिखा है। इस पर जो विदेश मंत्री और राजदूत हैं उनसे बात करके अमन चैन पैदा करना चाहिए।

#oprajbhar #upminister #iltijamufti #hindutva #samajwadiparty #awdheshprasad #bangladeshhindus

Videos similaires