बिहार: जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने लोकतंत्र और धर्म आधारित राज्य पर बयान देते हुए कहा कि धर्म आधारित राज्य जहां होता है वहां अल्पसंख्यकों के साथ दुर्वयव्हार की घटना होती है। यह देश के साथ-साथ पूरी दुनिया ने देखा है। उदाहरण के तौर पर पड़ोसी देश पाकिस्तान देख लीजिए। पाकिस्तान इस्लामिक राष्ट्र है और वहां लोकतंत्र का गला घोंट दिया गया। साथ ही नीरज कुमार ने महबूबा मुफ्ती के बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में संविधान जब तक है तब तक कोई भी धर्म खतरे में नहीं है।
#neerajkumar #patna #bihar #jdu #rjd #nitishkumar #biharcm #tejashwiyadav