दुनिया की सबसे पुरानी, सबसे लोकप्रिय और सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन को 25 साल से ज्यादा हो चुके हैं। 2009 में अपनी लॉन्चिंग के बाद से अपने 25 साल के सफर में बिटकॉइन ने कई उतार-चढ़ाव देखे, कई धोखाधड़ियों और विवादों के साथ इसका नाम भी जुड़ा। एक तरफ बिटकॉइन ने कई लोगों को रातोंरात करोड़पति बना दिया, वहीं दूसरी तरफ कई लोगों को सड़कों पर भी ले आया। क्रिप्टोकरेंसी में इस साल तेजी का दौर जारी है। बिटकॉइन अपने ऑलटाइम हाई लेवल पर आ चुका है। गुरुवार 20 नवंबर को तो एक बिटकॉइन की कीमत 98000 डॉलर तक पहुंच गई। क्रिप्टोकरेंसी के कुल बाजार की मार्केट वैल्यू 3 ट्रिलियन डॉलर के ऊपर जा पहुंची है। इसके चलते कई क्रिप्टोकरेंसी निवेशकों में बिटकॉइन को लेकर क्रेज बना हुआ है। लेकिन, दिग्गज इन्वेस्टर वारेन बफेट की बिटकॉइन समेत सारी क्रिप्टोकरेंसी को लेकर दुनिया से अलग ही राय है। वह बार-बार दोहराते रहे हैं कि क्रिप्टोकरेंसी पर उन्हें यकीन नहीं है और दुनिया के सभी बिटकॉइन को वो 25 डॉलर में भी नहीं खरीदने वाले।
#Crypto #CryptoCurrency #Bitcoin #BitcoinTrading #CryptoTrading #CryptoCurrencyLaws