दिल्ली: केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि देश के सामने इस समय जो मुद्दा है, वह गंभीर है। मेरा मानना है कि कुछ मुद्दे ऐसे हैं, जिन्हें राजनीतिक नजरिए से नहीं देखा जाना चाहिए। जॉर्ज सोरोस और उनके संपर्कों की संलिप्तता, चाहे वह राहुल गांधी का नाम हो या सोनिया गांधी का, हम इसे कांग्रेस पार्टी से जुड़ा मामला नहीं मानते। अगर कोई भारतीय विदेशी ताकतों के साथ जुड़ा है, जो भारत के खिलाफ हैं, तो इस पर ध्यान दिया जाना चाहिए। 13 और 14 तारीख को लोकसभा में संविधान पर चर्चा होगी और 16 और 17 तारीख को संविधान पर चर्चा जारी रहेगी। इंडी गठबंधन पर किरेन रिजिजू ने कहा, "कांग्रेस और उनके इंडी गठबंधन में क्या चल रहा है? इसमें हस्तक्षेप करने का हमारा कोई इरादा नहीं है। हालांकि, हमने यह भी सुना है कि गठबंधन के भीतर राहुल गांधी के नेतृत्व को लेकर सवाल उठाए गए हैं...हमारा ध्यान सरकार चलाने पर है। संसद में सरकार पर मुद्दों पर चर्चा से भागने के आरोपों को लेकर रिजिजू ने कहा कि जो भी मुद्दा उठाया जाएगा, हम उस पर चर्चा करेंगे, लेकिन यह नियमों के दायरे में और अध्यक्ष एवं सभापति की अनुमति से किया जाएगा। अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा के लिए कई नियम हैं और सरकार हमेशा चर्चा के लिए तैयार है। हम चर्चा से कभी पीछे नहीं हटते।
#kirenrijiju #unionminister #parliamentsession #wintersession #congress #rahulgandhi #georgesoros #indialliance