उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के अंतर्गत रविवार को जवाहिर चिकित्सालय में स्थापित पोलियो बूथ पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर पवन कुमार व समाज सेवी चंद्रप्रकाश शारदा ने पोलियो बूथ पर उपस्थित बच्चों को पोलियो की दवा पिला कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ किया गया। अतिरिक्त जिला कलेक्टर पवन कुमार व समाजसेवी चंद्र प्रकाश शारदा की ओर से सभी अभिभावकों को अपने 5 वर्ष तक की आयु के सभी बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने की अपील की गई। कार्यक्रम में समाजसेवी बाबूलाल शर्मा, समता व्यास, अरुण पुरोहित, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेंद्र कुमार पालीवाल, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. चंदनसिंह, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नारायण राम और डॉ. भवानी शंकर ने भी उपस्थित बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई।