गुरुग्राम, हरियाणा: पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती के 'हिंदुत्व को बीमारी' कहने वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी नेता गौरव वल्लभ ने सवाल किया, क्या गठबंधन के नेता इस पर कोई बयान जारी करेंगे या हमेशा की तरह चुप रहेंगे ? यह समय है जब राजनीतिक दलों को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए और ऐसे आपत्तिजनक बयानों का विरोध करना चाहिए।
#IltejaMufti #HindutvaControversy #BJPResponse #MahbubaMufti #PoliticalStatement #BJPLeader