मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा का तीन दिन का विशेष सत्र रविवार से शुरू हो गया है। सपा नेता अबू आजमी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना की नेता मनीषा कायंदे ने कहा कि अबू आजमी को ये सब बातें इतनी देर से समझ आईं इस पर मुझे आश्चर्य हो रहा है। महाविकास अघाड़ी की बुरी हार के बाद वो इस तरह की बातें करने लगे हैं। अगर एमवीए जीतती तो क्या वो ऐसी बातें करते। कहीं न कहीं दाल में कुछ काला है। इसके अलावा ईवीएम का मुद्दा उठने पर मनीषा ने कहा कि ये जो बखेड़ा ये लोग खड़ा कर रहे हैं, ये समय व्यर्थ कर रहे हैं खुद का भी और प्रशासन का भी। इनको जनता ने ये सब बातें करने के लिए चुनकर नहीं भेजा है। ये वातावरण खराब करना चाहते हैं। देश की स्वायत्त संस्था पर उंगली उठाना ही इनका काम है और अगले पांच साल ये यही करते रहेंगे।
#manishakayande #maharashtraassembly #shivsena #abuazmi #evm #mahavikasaghadi