पश्चिम बंगाल: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की इंडी गठबंधन का नेतृत्व करने की इच्छा पर बीजेपी सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो ने कहा कि इंडी गठबंधन में कुछ भी नहीं बचा है और वह इसे कैसे प्रबंधित करेंगे, यह उनके बीच का मामला है। हालांकि, उस गठबंधन का पर्दाफाश महाराष्ट्र चुनावों के दौरान हुआ था जहां पूरा इंडी गठबंधन 50 सीटों को भी पार नहीं कर सका। वहीं, बांग्लादेश के प्रधानमंत्री के खिलाफ नॉर्वे नोबेल समिति को लिखे पत्र के संबंध में भी ज्योतिर्मय सिंह महतो ने प्रतिक्रिया दी।
#westbengal #mamatabanerjee #pmmodi #bjp #indialliance #rahulgandhi #maharashtraelection #maharashtra #nda #mva #mahavikasaghadi