Suvarna Karyakar Mahotsav में PM Modi ने लोगों से किया विशेष आग्रह

2024-12-07 22

अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अहमदाबाद में आयोजित कार्यकर सुवर्ण महोत्सव से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन हो, नेचुरल फार्मिंग हो या पर्यावरण को लेकर जागरूकता की बात हो, बेटियों की शिक्षा हो या आदिवासी कल्याण का विषय हो देश के लोग आगे बढ़कर राष्ट्र निर्माण की इस यात्रा का नेतृत्व कर रहे हैं। आपसे भी उन्हें बहुत प्रेरणा मिलती है। इसलिए आज मेरी इच्छा है कि आपसे कुछ आग्रह भी करूं। मैं चाहूंगा आप सब यहां से कुछ संकल्प लेकर जाएं। आप हर वर्ष एक नया संकल्प लेकर उस साल को विशेष बनाकर उस संकल्प के लिए समर्पित कर दें।

#pmnarendramodi #pmmodispeech #ahmedabad #suvarnakaryakarmahotsav #baps #swaminarayansansthan

Videos similaires