Jal Jeevan Mission से Samba के ऐतिहासिक कुएं को मिला नया जीवन

2024-12-07 3

सांबा: जम्मू कश्मीर सांबा जिले के पहाड़ी क्षेत्र के उत्तर वहनी गांव में स्थित एक ऐतिहासिक कुआं, जो महाराजा गुलाब सिंह द्वारा 200 से 250 साल पहले इलाके के लोगों और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनवाया गया था, अब जल जीवन मिशन योजना के तहत पुनर्जीवित कर दिया गया है। जल शक्ति विभाग सांबा द्वारा इस ऐतिहासिक कुएं की सफाई और मरम्मत का कार्य पूरा कर लिया गया है। अब इस कुएं से प्रतिदिन 16 घंटे तक इलाके के लोगों को स्वच्छ पानी की आपूर्ति की जा रही है। लोगों ने केंद्र सरकार की जल जीवन मिशन योजना की सराहना करते हुए सरकार का धन्यवाद किया। साथ ही, जल शक्ति विभाग और जिला प्रशासन द्वारा किए गए प्रयासों की भी प्रशंसा की। स्थानीय निवासियों ने कहा कि अब उन्हें स्वच्छ पानी की समस्या से निजात मिली है, जो उनके जीवन को बेहतर बनाएगी।

#jammukashmir #samba #jaljeevanmission #modigovernment #centralgovernment #historicalwell

Videos similaires