अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अहमदाबाद में आयोजित कार्यकर सुवर्ण महोत्सव से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आप सभी के बड़े बड़े संकल्पों का इतनी सहजता से सिद्ध हो जाना ये भगवान स्वामीनारायण और सहजानंद स्वामी की तपस्या का ही परिणाम है। उन्होंने हर जीव की, हर पीड़ित की चिंता की, उनके जीवन का हर पल मानव कल्याण में समर्पित रहा। उन्होंने जिन मूल्यों की स्थापना की है। आज बीएपीएस उसी प्रकाश को विश्व में फैला रहा है। बीएपीएस के इन कार्यों को एक गीत की पंक्ति के माध्यम से समझाया जा सकता है। नदिया न पिए कभी अपना जल, वृक्ष न खाए कभी अपना फल, अपने तन-मन-धन का दूजों को दे जो दान है वो सच्चा इंसान..इस धरती का भगवान है।
#pmnarendramodi #pmmodispeech #ahmedabad #suvarnakaryakarmahotsav #baps #swaminarayansansthan