CG Tiger News: कान्हा उद्यान से भटक कर गाओं में पहुँगा बाघ, वन विभाग के एसडीओ ने कहा… देखें वीडियो

2024-12-07 108

CG Tiger News: छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में वन विभाग के एसडीओ मोहर सिंह मरकाम कहते हैं की यह बाघ कान्हा (राष्ट्रीय उद्यान) से आया है। यह वन क्षेत्र से बाहर है और गांव के इलाकों में घूम रहा है। हमने रास्ता साफ कर दिया है। बाघ घूम रहा है, और हमने किसानों को घर वापस जाने के लिए कहा है। हम सतर्क रहेंगे। बाघ विशेषज्ञ आएंगे और हम निगरानी रखेंगे।

Videos similaires