Mamata Banerjee के Indi Alliance का नेतृत्व करने वाले बयान पर Mukhtar Abbas Naqvi ने कसा तंज

2024-12-07 12

दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इंडी अलायंस का नेतृत्व करने की इच्छा जताने वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि इन लोगों को ये अच्छी तरह मालूम है कि दिल्ली की सत्ता के शीर्ष पर कई दशकों तक कोई जगह खाली नहीं रहेगी लेकिन इनके गठबंधन में खानदान तो अनेक हैं लेकिन ख्वाहिश एक है। उनको लगता है कि कम से कम गठबंधन के शीर्ष पर ही पहुंच जाओ। इसके अलावा किसान आंदोलन और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के किसानों पर दिए बयान को लेकर मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि कांग्रेस बार-बार हारी है। जहां तक किसानों का सवाल है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने 2014 से किसानों के कल्याण को प्राथमिकता दी है। सरकार ने 'मेरा गांव, मेरा देश, मेरा खेत, मेरा कल्याण' जैसी पहल पर ध्यान केंद्रित किया है।


#mamatabanerjee #indialliance #mukhtarabbasnaqvi #rahulgandhi #farmersprotest #pmnarendramodi