क्या है Banking Law Amendment Bill, क्यों बदला नियम और इससे आपको क्या होगा फायदा ?

2024-12-07 17

अगर आपका खाता भी किसी बैंक में है तो आपके लिए एक गुड न्यूज है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को लोकसभा में बैंकिंग लॉ अमेंडमेंट बिल पेश किया था जिसे मंजूरी भी मिल गई। सरकार इस संशोधन विधेयक को बैंकिंग सेक्टर में सुधार के लिए लेकर आई है। इसका मकसद बैंकिंग के नियामक ढांचे को आधुनिक बनाने और बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण बैंकिंग कानूनों में संशोधन करना है। तो चलिए जानते हैं एक बैंक ग्राहक के तौर पर आपका इस बदलाव से क्या फायदा होगा।

#BankAccount #Nominee #RuleChangeforbankaccount #loksabha #bankinglawamendmentbill #nirmalasitharaman #financeminister