Ashtalakshmi Mahotsav में बोले PM Modi, ‘21वीं सदी भारत की है’

2024-12-06 21

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दिल्ली के भारत मंडपम में अष्टलक्ष्मी महोत्सव में शामिल हुए। इस दौरान अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि बीते 100-200 साल के कालखंड को देखें तो हमने पश्चिम की दुनिया का एक उभार देखा। आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर दुनिया में पश्चिमी देश की छाप रही है और संयोग से भारत में भी हमने देखा है कि भारत में भी पश्चिमी क्षेत्र ने भारत की ग्रोथ स्टोरी में बड़ी भूमिका निभाई है। अब कहा जाता है कि 21वीं सदी ईस्ट की है, एशिया की है, पूर्व की है, भारत की है।

#pmnarendramodi #pmmodispeech #delhi #bharatmandapam #ashtlakshmimahotsav #northeastindia

Videos similaires